अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने कहा कि मुझे कुछ जगहों से पता चला कि मेरा भतीजा निकिता के चाचा के पास है. जबकि कुछ लोगों से पता चला है कि वह बोर्डिंग स्कूल में है. लेकिन एग्जैक्ट रूप से मुझे ये पता नहीं है कि वो कहां है और किस हालत में है. मेरी बेंगलुरु पुलिस से सोमवार को बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि वो पता कर रहें है कि अतुल का बेटा कहां है.