पश्चिम बंगाल की सियासत एक बार फिर खून के धब्बों से लाल है. बीरभूम में 8 लोगों को जिंदा जला दिया गया. हालात ऐसे कि लोग पलायन को मजबूर हैं, लेकिन सियासत जारी है. बीजेपी ममता बनर्जी को घेर रही है तो वहीं जांच टीम पर किसी को भरोसा नहीं. ममता की एसआईटी पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है तो सीबीआई और एनआईए की जांच के लिए दीदी तैयार नहीं नजर आ रहीं. सोमवार रात पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हिंसा हुई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक दर्जन से ज्यादा घरों में आग लगा दी. इसमे 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. अब सियासत इस आग को हवा देने की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
8 people were charred to death in a village in Birbhum soon after the murder of a local TMC leader on Monday. The incident has sparked a massive political storm. Watch the video for more information.