उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने का मामला बढ़ गया है. पुलिस ने बीजेपी नेता नारायण भदौरिया को आरोपी बनाया है. अब हिस्ट्रीशीटर के साथ ही बीजेपी नेता नारायण भदौरिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. साथ ही नारायण भदौरिया की फ़ोटो जारी करके सूचना देने की अपील की गई है. इस बीच बीजेपी हाईकमान ने भी नारायण भदौरिया पर कार्रवाई की है. नारायण भदौरिया को बीजेपी के सभी पदों से हटा दिया गया है.
BJP leader Narayan Singh Bhadauria from Uttar Pradesh has been removed from his post as Kanpur South President after he helped a wanted criminal escape arrest. The party in a letter said, "Taking cognizance of the incident that occurred on June 2, BJP Kanpur South President Narayan Singh Bhadauria has been relieved of his duties with immediate effect. A three-member team from the district has been constituted, which will submit a probe report into the incident within 24 hours.