scorecardresearch
 
Advertisement

Bulandshahar: नाबालिग का रेप कर घर में दफनाया, Shimla से गिरफ्तार हुआ आरोपी

Bulandshahar: नाबालिग का रेप कर घर में दफनाया, Shimla से गिरफ्तार हुआ आरोपी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 13 वर्षीय बच्ची की रेप कर उसकी हत्या करने के मामले में एक शख्स को शिमला से गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने निर्ममता की हदें पार करते हुए बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर अपने ही घर में दफना दिया था. बुलंदशहर की अनूपशहर पुलिस ने आरोपी हरेंद्र को शिमला से तड़के सुबह गिरफ्तार किया. बुलंदशहर के एसएसपी एसके सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय बच्ची के लापता होने की शिकायत परिजनों ने 28 फरवरी को दर्ज कराई थी. अनूपशहर के एक गांव से बच्ची का गड्ढे से बरामद किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Six days after a 12-year-old girl went missing from a village in western Uttar Pradesh's Bulandshahr district, her body was found on Tuesday evening buried in a pit near the home of a villager. The accused was arrested this morning from Himachal Pradesh's Shimla. Watch the video.

Advertisement
Advertisement