सुशांत केस की सीबीआई जांच का आज छठा दिन है. कल दिन भर सीबीआई इस केस से जुड़े लोगों से पूछताछ में लगी रही. रिया चक्रवर्ती को अब तक समन नहीं मिला है. सीबीआई ने इस केस की जांच करने वाले बांद्रा थाने के दो पुलिसकर्मियों को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इनमें शामिल हैं इंस्पेक्टर भूषण बेलनेकर और एसआई जगताप. लेकिन कोविड की वजह से बेलनेकर का इलाज चल रहा है जबकि बेलनेकर के संपर्क में आने की वजह से जगताप क्वारंटीन में हैं. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इनके ठीक होने के बाद ही पूछताछ हो जाएगी. माना जा रहा है कि 14 जून को सुशांत के फ्लैट में मौजूद लोगों से आज फिर पूछताछ होगी. देखें
Central Bureau of Investigation (CBI) summons two Mumbai Police personnel-Bhushan Belnekar, the investigating officer in Sushant Singh Rajput's death case and a sub-inspector from Bandra Police Station. Watch this video for more information.