Tamilnadu के Chennai International Airport में कुछ लोग फ्लाइट में Dubai से Chennai लौटे थे, ये लोग Flight से उतरने के बाद Airport से बाहर निकलने की प्रक्रिया पूरी कर रह थे. इसी दौरान जब इनकी जांच की गई तो Custom अफसरों के भी होश उड़ गए. दरअसल पकड़े गए लोगों की Hair Style संदिग्ध लग रही थी. जब अधिकारियों ने शक को दूर करने के लिए इनके बालों तो छुआ तो उनके होश उड़ गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.