चीन में एक अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से 2 नवजातों को फेंकने के मामले में आरोपी और उसकी प्रेमिका को फांसी की सजा दे दी गई. इसके बाद देशभर में हंगामा मच गया. देश की शीर्ष अदालत ने हाल ही में दोनों के लिए सजा-ए-मौत का ऐलान किया था. इसके बाद दोनों को फांसी दी गई. रिपोर्ट के अनुसार झांग बो और उसकी प्रेमिका ये चेंगचेन ने 2 नवंबर 2020 को 2 साल की बच्ची और एक साल के लड़के को 15वीं मंजिल से फेंक दिया था. पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों ने नवजात बच्चों की हत्या की साजिश रची थी और स्थानीय वकीलों ने दोनों के खिलाफ जानबूझकर हत्या का आरोप दायर किया था.