scorecardresearch
 
Advertisement

LIC अफसर की पीटकर हत्या तो छेड़खानी के विरोध पर मां का मर्डर! बिहार में अपराधी बेलगाम

LIC अफसर की पीटकर हत्या तो छेड़खानी के विरोध पर मां का मर्डर! बिहार में अपराधी बेलगाम

बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध ने एक बार फिर से नीतीश सरकार के कानूनों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. नालंदा में LIC अधिकारी की बेरहमी से हत्या की गई, तो छपरा में वार्ड मेंबर का मर्डर कर दिया गया. वहीं पटना में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसकी मां की हत्या कर दी. इन तीन वारदातों को लेकर सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

The increasing crime in Bihar has once again raised questions on the Nitish government's laws. In Nalanda, the LIC officer was brutally murdered, and the ward member was killed in Chhapra. At the same time, on protesting against molesting the daughter in Patna, a mother was killed. Watch this report. 

Advertisement
Advertisement