scorecardresearch
 
Advertisement

Crime News: शादी में अड़चन बन रही थी पूर्व प्रेम‍िका, प्रेमी ने पर‍िजनों समेत खेत में दफनाया

Crime News: शादी में अड़चन बन रही थी पूर्व प्रेम‍िका, प्रेमी ने पर‍िजनों समेत खेत में दफनाया

मध्य प्रदेश के देवास जिले में सनसनीखेज खुलासा हुआ. घटना का मुख्य आरोपी है सुरेंदर चौहान जिसने अपनी ही पूर्व प्रेमिका समेत उसके परिवार के 5 लोगों को मार के खेत में दफना दिया. सुरेंद्र का रुपाली नाम की एक आदिवासी लड़की से अफेयर चल रहा था. लेकिन सुरेंद्र की शादी कहीं और तय हो गई थी. इससे गुस्सा कर रुपाली ने सुरेंद्र की शादी में अड़चन डालना शुरू कर दिया और इसी वजह से सुरेंद्र ने रुपाली के कत्ल की साजिश रच ली. कातिल इतने शातिर थे कि उन्होंने लाशों को को कम से कम दस फीट नीचे दफनाया, ऊपर से नमक और यूरिया भी डाल दिया, ताकि लाशें जल्द से जल्द गल जाएं. देखें ये रिपोर्ट.

A murder mystery has been unraveled in Dewas, Madhya Pradesh. The main accused in the incident is Surender Chauhan who killed 5 people including his ex-girlfriend and buried them in the field. Surendra was having an affair with a tribal girl named Rupali. But Surendra's marriage was fixed elsewhere. Rupali started obstructing Surendra's marriage and that's why he planned a conspiracy to kill Rupali. Watch this report.

Advertisement
Advertisement