यूपी के बिजनौर में हत्या के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 9 मई को धौकलपुर गांव में आरोपियों ने चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस वारदात के बाद से ही दोनों फरार थे. पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद किया है. इस केस के चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. देखें क्राइम की खबरें.