scorecardresearch
 
Advertisement

Crime News: UP में युवक ने इंटरनेट पर लड़की को झांसा देकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Crime News: UP में युवक ने इंटरनेट पर लड़की को झांसा देकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. जनाकारी के मुताबिक सोशल साइट के जरिए आगरा की रहने वाली एक लड़की से उसकी बातचीत शुरु हुई, लड़की को झांसे में लेकर आरोपी ने उसे झांसी बुलाया और लड़की के साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. राजस्थान के बाड़मेर में एक मिनी बस और यात्रियों से भरी बस में भायनक भिडंत हो गई जिसमें मिनी बस पलट गई. देखें वारदात सुपरफास्ट.

A man has been arrested for rape in Jhansi, Uttar Pradesh. According to the information, he started talking to a girl in Agra through a social site. He befriended her and then called her to Jhansi and raped her. On the complaint of the victim, the police registered the case and arrested the accused, further investigation is going on. Watch crime news.

Advertisement
Advertisement