scorecardresearch
 
Advertisement

जान‍िए अतीक अहमद के भाई, पत्नी समेत पांचों बेटों की क्राइम कुंडली

जान‍िए अतीक अहमद के भाई, पत्नी समेत पांचों बेटों की क्राइम कुंडली

उमेश पाल की हत्या के बाद से एक अहमद पत्नी शाहिस्ता फरार है. अतीक का छोटा भाई अशऱफ जेल में है. बड़ा बेटा उमर जेल में है. दूसरा बेटा अली जेल में है. तीसरे बेटे असद का आज एनकाउंटर हो गया. दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में हैं. इसीलिए अतीक आज कह रहा है कि उसकी गलती से उसका परिवार बर्बाद हो गया.

Advertisement
Advertisement