हाल ही में एक वेबसीरीज रिलीज हुई, जिसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिली. इस वेबसीरीज का नाम है 'दहाड़'. यह वेब सीरीज एक ऐसे सीरियल किलर पर आधारित है, जिसको पकड़ने में पुलिस के पसीने छूट गए थे. मोहन कुमार विवेकानंद जिसका बाद में सायनाइड मोहन नाम भी पड़ा. नाम में सायनाइड जुड़ने के पीछे लंबी कहानी है. प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने वाला मोहन 20 से 30 साल की लड़कियों को निशाना बनाता. जिनसे वो शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था और गर्भ निरोधक गोली देकर उनको मौत के घाट उतार देता था. उन गोलियों में सायनाइड होता था. ऐसे में इस सीरियल किलर के नाम के साथ साइनाइड शब्द भी जुड़ गया. क्या है इस किलर की पूरी कहानी, जानने के लिए देखें ये वीडियो.