डीपफेक के बढ़ते मामलों के बाद अब ऐसे मामलों पर कानून भी सख्त हो गया है. लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल डीपफेक यानी नकली और असली के बीच के फर्क का है. रश्मिका मंदाना से लेकर कटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर आदि जैसे चर्चित चेहरे डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं. देखें वीडियो
The cases of 'Deepfakes' are increasing rapidly in India. Now the law is also strict on such matters. Famous faces like Rashmika Mandanna to Katrina Kaif and Sara Tendulkar etc. have become victims of deepfake videos.