scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi: शख्स ने दिया ससुराल वालों को जहर, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर साथी को भगाया

Delhi: शख्स ने दिया ससुराल वालों को जहर, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर साथी को भगाया

दिल्ली में जुर्म के दो मामले सामने आये हैं. दिल्ली में एक शख्स ने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए मछली में थैलियम नामक जहर मिलाकर दे दिया. इस साजिश में सास और साली की मौत हो गई जबकि आरोपी की पत्नी कोमा में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वरूण ससुराल वालों से इसलिए खफा था कि उसे लगता था कि पत्नी का गर्भपात कराने में ससुराल वाले का हाथ है. पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कुलदीप बदमाश का मेडिकल कराने पुलिस लेकर आई तो गिरोह के बदमाशों ने उसे छुड़ाने के लिए फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को ढेर कर दिया. लेकिन इनामी बदमाश भागने में कामयाब हो गया.

A man, in Delhi, gave poison named thallium in fish, to his in-laws. His mother-in-law and sister-in-law died which his wife is in a coma, fighting for life. According to the police, the accused Varun was angry with his in-laws as he believed that the in-laws had something to do with the abortion of his wife.

Advertisement
Advertisement