24 घंटे पहले आई सीसीटीवी की वो तस्वीरें अब तक पूरे हिन्दुस्तान को झकझोर चुकी हैं. हर किसी के जेहन में साक्षी और साहिल का ही नाम घूम रहा है और साथ में वो सवाल कि क्या हत्या की इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाला साहिल वाकई में क्या सोच रहा है? क्यों साक्षी ने इलाके के दबंग से दिलवाई थी साहिल को धमकी?
Sahil, the man behind the murder of 16-year-old Sakshi in Shahbad Dairy area in Delhi's Rohini, was arrested from Uttar Pradesh’s Bulandshahr.