scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में Police वाले की हैवानियत, मार-मार के शख्स की हत्या, देखें

Delhi में Police वाले की हैवानियत, मार-मार के शख्स की हत्या, देखें

दिल्ली में पुलिस वाले की हैवानियत की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं, एक नौजवान को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल मोनू मार रहा है, इस पुलिसवाले ने इस शख्स को इतना मारा कि ये नौजवान मर गया, नौजवान का कत्ल करने के बाद आरोपी ने नौजवान को गाड़ी में डाला और शव को मेरठ के गंगनहर में फेंक दिया. जब तस्वीरें सामने आईं तो मामला दर्ज हुआ और आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं न्यू अशोक नगर थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है, ये वीडियो 13 जून का है. देखें जुर्म से जुड़ी बड़ी खबरें.

A Delhi Police constable has been arrested for allegedly beating a man to death in the city. The constable has been identified as Monu Sirohi. A video of the incident, which has now gone viral, showed the constable mercilessly thrashing the man. The cop, along with his suspected accomplices, then carried the body in a car and dumped it near a canal in Meerut.

Advertisement
Advertisement