देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर हुआ है. शुक्रवार दोपहर को यहां मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और हमलावरों को भी मार गिराया गया है. इस शूटआउट में अबतक चार लोगों की मौत की खबर है. इनमें से एक जितेंद्र है, जबकि तीन हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे. जितेंद्र को दो साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. सूत्रों का कहना है कि विरोधी गैंग ने जितेंद्र पर हमला किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi's most wanted gangster Jitendra alias Gogi was shot inside Rohini court on Friday. The incident happened in Rohini court number 2 when Jitendra was presented before the judge. The Delhi Police's Special Cell killed the two attackers, who are believed to be of a rival gang. The shootout left four people dead. Watch the video for more information.