scorecardresearch
 
Advertisement

Ghaziabad: बुजुर्ग से बर्बरता से पिटाई, सामने आया दिल दहलाने वाला Video, 3 गिरफ्तार

Ghaziabad: बुजुर्ग से बर्बरता से पिटाई, सामने आया दिल दहलाने वाला Video, 3 गिरफ्तार

यूपी में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं. सवाल एक वारदात को लेकर हैं. गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की जबरदस्त पिटाई की है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच का राग अलाप रही है. बर्बरता का ये वीडियो 5 जून का है. बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद उस दिन गाजियाबाद के लोनी आए थे. तभी समद के साथ परवेज गुज्जर और उसके साथियों ने जमकर मारपीट की. अब्दुल समद ताबीज बेचने का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी परवेज गुर्जर ने अपने घर के किसी सदस्य को मुसीबत से निजात दिलाने के लिए बुजुर्ग से ताबीज खरीदी थी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो परवेज गुज्जर का गुस्सा फूट पड़ा. इसी से नाराज होकर उसने इस कदर बर्बरता की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

An elderly Muslim man was assaulted in Loni in Uttar Pradesh's Ghaziabad district on June 5. The attackers allegedly abducted Abdul Samad and dragged him to a hut in a nearby forested area, where they punched and beat him with wooden sticks. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement