scorecardresearch
 
Advertisement

Elvish Yadav Rave Party Case: एल्विश यादव रेव पार्टी केस में सामने आया नया ऑडियो, देखें एजेंट का खुलासा

Elvish Yadav Rave Party Case: एल्विश यादव रेव पार्टी केस में सामने आया नया ऑडियो, देखें एजेंट का खुलासा

Elvish Yadav Rave Party Case: एलविश यादव रेव पार्टी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. रेव पार्टी एजेंट का एक और ऑडियो सामने आया है जिसमें एजेंट स्वीकार कर रहा है कि उसने एल्विश के लिए 2 बार रेव पार्टी आयोजित की. दिल्ली के छतरपुर और नोएडा के एक फार्म हाउस में रेव पार्टी की. एजेंट ने ये भी स्वीकार किया कि उसमें विदेशी भी शामिल हुए थे. देखें वीडियो.

A big revelation has come to light in the Elvish Yadav rave party case. Another audio of the rave party agent has surfaced in which the agent is admitting that he organized rave parties for Elvish twice. He organized a rave party in Chhatarpur, Delhi, and a farmhouse in Noida. The agent also admitted that foreigners were also involved. Watch video.

Advertisement
Advertisement