बल्लभगढ़ के बेरहम अपराधियों ने एक खतरनाक वारदात को अंजाम दिया है. फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बल्लबगढ़ में अपराधियों ने सरेशाम दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया. कॉलेज से एग्जाम देकर निकली छात्रा की ना सिर्फ अपहरण की कोशिश की गई बल्कि अपहरण की कोशिश में असफल रहने पर बदमाशों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. अब इसे लव जिहाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि परिवार को कब इंसाफ मिलेगा? देखें वीडियो.
A 21-year-old girl was shot dead in broad daylight in Faridabad district of Haryana on Monday. The incident took place during a failed abduction attempt that was caught on camera. The incident took place on Monday afternoon at Faridabad's Ballabgarh when two men tried to abduct the victim, identified as Nikita Tomar. Watch Video.