scorecardresearch
 
Advertisement

Moose Wala का मर्डर करके हथियारों के साथ जश्न मनाने वाले ये गैंगस्टर कौन?

Moose Wala का मर्डर करके हथियारों के साथ जश्न मनाने वाले ये गैंगस्टर कौन?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के आरोपियों के विस्फोटक वीडियो सामने आए हैं. मूसेवाला के हत्यारोपी एक कार के अंदर विदेशी हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त के हैं जब शूटर मूसेवाला के मर्डर के बाद फरारी काट रहे थे. उस वक्त 5 राज्यों की पुलिस इन लोगों को तलाश रही थी. लेकिन ठीक उसी वक्त बेखौफ हत्यारे कार में मस्ती करते घूम रहे थे. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में अदालत ने प्रियवृत, केशव, कशिश व दीपक को पंजाब पुलिस के हवाले करने के निर्देश दिए हैं. जब 5 राज्यों की पुलिस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच में दिन रात लगी होने का दावा कर रही थी, उस समय मूसेवाला के कातिल गाड़ी में पिस्टल लेकर मस्ती कर रहे थे और अपने टारगेट में कामयाब होने का जश्न मना रहे थे.

Videos of the accused in the murder of Punjabi singer Sidhu Moose Wala have surfaced. Moose Wala's killers are seen waving foreign weapons inside a car and celebrating the murder. While the police of 5 states were looking for these people, these fearless killers were roaming around having fun in the car. Watch this report.

Advertisement
Advertisement