ख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने दिए कबूलनामे में कई खुलासे किए गऐ. बडा खुलासा ये है कि लॉरेंस ने अमेरिका से गोल्डी बराड़ के जरिये जिगाना पिस्टल मंगवाकर गोगी गैंग को दी. लॉरेंस ने खुलासा किया है कि साल 2021 में उसने अमरीका से गोल्डी बराड़ के जरिए गोगी गैंग को 2 जिगाना पिस्टल दी थीं.