सलमान खान के ऊपर से अभी खथरा टला नहीं है. ये बात लॉरेंस की कबूलनामे के बाद से सामने आई है. सलमान खान को धमकी मिलने की खबरें कई बार आ चुकी हैं. अब गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने NIA के सामने कबूला है कि उसकी हिट लिस्ट में सलमान खान तो पहले नंबर पर है.