थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और नया मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी और नान बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर एक चिकन कार्नर का है. वीडियो में तंदूर पर रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी पर थूक लगाकर बनाता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो का गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस जांच कर रही है. इससे पहले एक ऐसा ही मामला मेरठ से सामने आया था. जहां शादी में थूक लगाकार रोटियां बनाने का मामला सामने आया था. यूपी के बांदा में अपने शराबी पति की आदतों से नाराज होकर मायके गयी पत्नी को मनाने पहुंचे उसके पति ने ससुराल में खुद को आग लगा ली. युवक को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज बांदा रेफर कर दिया गया. देखें वीडियो.
A video went on social viral media, in which a man is seen spitting on roti-nan while making. Reports suggest- video is of Uttar Pradesh' Ghaziabad Chicken corner. The police have lodged a case and started an investigation into the matter. Earlier, an incident like this happened in Meerut during a marriage function. Watch the video to know more.