scorecardresearch
 
Advertisement

लोनी पिटाई केस में Ummed Pehalwan गिरफ्तार, देखें क्या बोली Ghaziabad Police

लोनी पिटाई केस में Ummed Pehalwan गिरफ्तार, देखें क्या बोली Ghaziabad Police

गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले में स्थानीय नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये गिरफ्तारी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के पास से हुई है. उम्मेद पहलवान पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का आरोप है. उम्मेद के साथ एक और आरोपी गुलशन को भी गिरफ्तार किया गया है. 5 जून को गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग की पिटाई हुई थी, इस मामले के सभी 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. देखें

A team of Ghaziabad Police has arrested Ummed Pahalwan from near Lok Narayan Jai Prakash Hospital in Delhi. Umaid is accused of trying to give a communal angle to the matter of mutual enmity that happened in Loni of Ghaziabad. All eleven people have been arrested in this case.

Advertisement
Advertisement