राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद खुलासा हुआ है कि उनकी एक नहीं बल्कि तीन पत्नियां हैं. ये दावा गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी ने किया है जो जयपुर के उसी घर में थी जहां गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनकी तीसरी पत्नी सपना सोनी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सुखदेव सिंह की तीन पत्नियां हैं और वह तीनों एक ही सिस्टम के तहत सुखदेव सिंह के साथ रहती थी.