दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक विशेष मामले में सोना तस्करी का अनूठा तरीका पकड़ा. जेद्दा से आने वाले एक यात्री को संदिग्ध गतिविधियों के कारण रोका गया था. जांच के बाद, उसके खजूर में 127 ग्राम सोना छिपा पाया गया. कस्टम विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि यह सोना किसे दिया जाना था.