गोरखपुर मंदिर पर हमले का आरोपी मुर्तुजा का कबूलनामा आया है. कबूलनामा में मुर्तजा ऑन कैमरा कह रहा है कि सीएए-एनआरसी में मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है. इसी गुस्से की वजह से उसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला कर दिया. इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि मुर्तुजा को इस कदर रेडिक्लाइज किया कि वो हत्या करने पर उतारू हो गया. दरअसल, अब तक की जांच में साफ हो चुका है कि इंटरनेट के जरिए आतंक का पाठ पढ़ रहा अब्बासी खुद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने वाला बंदा समझने लगा था. देखें आरोपी अहमद मुर्तुजा ने क्या कहा.