गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले के मामले में जांच एजेंसियों ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में आतंकी कनेक्शन के कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जांच एजेंसियों के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले शख्स ने कट्टरपंथी बनने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ली है. हाल के दिनों में अहमद मुर्तजा नाम का ये शख्स नेपाल गया था. पुलिस के मुताबिक महाराज गंज के रहने दो ने मदद की थी. इन्हीं दोनों दोस्तों ने मुर्तजा को बाइक से मंदिर के पार भी छोड़ा. पुलिस ने महाराजगंज के इन दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया है. अहमद मुर्तजा से पूछताछ के बाद गोरखपुर के आसपास पुलिस की छापेमारी जारी है. देखें
Ahmed Murtaza, a 29-year-old man allegedly injured two Provincial Armed Constabulary jawans with a sharp-edged weapon and tried to forcibly enter the Gorakhnath temple on Sunday. The police have said that the terror angle cannot be ruled out in the Gorakhpur temple attack.