scorecardresearch
 
Advertisement

सूरत: Corona नियम तोड़कर की थी पार्टी, Video Viral होने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

सूरत: Corona नियम तोड़कर की थी पार्टी, Video Viral होने पर पुलिस ने हिरासत में लिया

सूरत से बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर कोरोना काल के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को सूरत पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक बर्थडे सेलिब्रेशन में बार बालाओं से तमंचे पे डिस्को गाने पर डांस करवाया गया था, उनके ऊपर नोटों की बरसात भी की गई थी. बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. मामले में 7 लोगों को हिरासत ले लिया है. इंदौर पुलिस ने रीयल एस्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्ट देवांशु मिश्रा की हत्या का पर्दाफ़ाश किया है. मामले में जोया किन्नर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू और बाईक बरामद की हुई है. देखें जुर्म की खबरें.

Some people broke corona rules in the name of Birthday Celebration in Surat. They have been taken into custody by the Surat Police. In a birthday celebration, bar girls were made to dance, notes were also showered on them. Videos of birthday celebrations went viral on social media, after which the police came into action. 7 people have been taken into custody in the case. Watch crime news.

Advertisement
Advertisement