रोहतक के बहुचर्चित हिमानी नरवाल मर्डर केस में बडा सबूत मिला है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सचिन लाश वाले सूटकेस को खींच रहा है. ये वीडियो 28 फरवरी की रात सवा दस बजे का है. हिमानी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सबूत कैद हुआ था.