आखिर देश में कब खत्म होगा बलात्कार पर सियासत का सिलसिला. हर राज्य में बलात्कार के मामले आते हैं. लेकिन पार्टियां अपनी सुविधा के हिसाब से सियासत का घिनौना खेल खेलती है. होशियारपुर में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी हुई तो एक बार फिर बलात्कार जैसे संगीन अपराध पर सियासत तेज हो गई. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर राज्य के हिसाब से अपराध का चुनाव करने का आरोप लगाने लगे. देखें रिपोर्ट.
Rahul Gandhi has responded to the BJP's allegations of 'selective outrage' by the Congress in matters of crimes against women and children. The political exchange was triggered by the rape and murder of a six-year-old girl in Punjab. Watch the video for more details.