scorecardresearch
 
Advertisement

अजनबी आशिक से करा दी पति की हत्या! खुला Patna की मर्डर मिस्ट्री का राज

अजनबी आशिक से करा दी पति की हत्या! खुला Patna की मर्डर मिस्ट्री का राज

बिहार में एक दवा कारोबारी संजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक संजय अपनी बाइक पर पटना से हाजीपुर की तरफ चलता चला जा रहा था. जैसे ही वो इंडस्ट्रियल थाने के पानहाट इलाके में पहुंचा तभी पीछे से दो शख्स आए और उन्होंने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के तुरंत बाद हाइवे पर अफरातफरी के हालात पैदा हो गए. पुलिस को जांच में पता चला की मृतक संजय के अपनी पत्नी रिंकी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. वीडियो में देखें कैसे बीवी के अजनबी आशिक ने संजय को मार दिया.

A person named Sanjay has been shot dead in Bihar. The deceased Sanjay was driving on his bike from Patna to Hajipur. As soon as he reached the Panhat area of ​​the Industrial Police Station, two people came from behind and shot him. In the Police investigation, it was found that Sanjay did not have a good relationship with his wife Rinki. Watch the video for more information

Advertisement
Advertisement