इजरायल-हमास युद्ध में अनगिनत मासूमों की जान जा चुकी है. हर गुजरते वक्त के साथ गाजा में निर्दोष लोगों की मौत की संख्या बढ़ती जा रही है. गाजा से युद्ध की एक और वीभत्स तस्वीर सामने आई है. तला अबू अजवा नाम की 10 साल की बच्ची की बम धमाके में मौत हो गई है. वो स्केट्स पहनकर बाहर खेल रही थी, तभी बम धमाके में उसने अपनी जान गंवा दी.