scorecardresearch
 
Advertisement

पत्नी, बच्चों और उनकी ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला की भी हत्या! देखें वारदात सुपरफास्ट

पत्नी, बच्चों और उनकी ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला की भी हत्या! देखें वारदात सुपरफास्ट

झारखंड के जमशेदपुर में चार लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. हत्या का आरोप टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड विभाग में काम करने वाले दीपक कुमार पर है, जिसने अपनी पत्नी, दो बच्चों और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर की हत्या कर दी. इस बीच जब पड़ोस में रहने वाला शख्स अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उन दोनों पर भी हथौड़े से हमला कर दिया. दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. देखें वारदात सुपरफास्ट.

The steel city of Jamshedpur was rocked on Monday by a gruesome incident as a man killed four people including his wife, two children and their tuition teacher. The culprit an employee of Tata Steel. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement