जिया खान की जब मौत हुई तो वो उस दौर में बेहद चौंकाने वाली खबर थी क्योंकि एक तो जिया की उम्र बहुत कम थी. ऊपर से महज 5-6 साल का करियर था. जिया के सामने पूरा करियर पड़ा था और उसने खुदकुशी कर ली थी. जिया की मौत चाहे जिस वजह से हुई लेकिन जिया के जाने से बॉलीवुड को और उनके फैन्स को एक तरह सदमा सा लगा था.