scorecardresearch
 
Advertisement

Sushil Kumar को सता रहा Gangster काला जठेड़ी से जान का खतरा! जानिए क्यों

Sushil Kumar को सता रहा Gangster काला जठेड़ी से जान का खतरा! जानिए क्यों

सुशील कुमार का कथित तौर पर गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग से कनेक्शन तो सामने आ गया गहै. लेकिन इस केस में एक और गैंगस्टर की एंट्री हुई है. बताया जा रहा है कि उससे सुशील को जान का खतरा सता रहा है. ये गैंगस्टर है हरियाणा का वांटेड क्रिमिनल संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी. दरअसल, छत्रसाल स्टेडियम में जब सागर धनकड़ पर हमला हुआ तो वहां सोनू महाल नाम का शख्स भी मौजूद था. उसने जब सागर को बचाने की कोशिश की तो उसकी भी पिटाई हो गई. सोनू महाल काला जठेड़ी का भांजा है. बताया जाता है कि अपने भांजे की पिटाई से काला जठेड़ी बुरी तरह सुशील पर भड़का हुआ है. देखें वीडियो.

Special Cell of Delhi Police arrested wrestler Sushil Kumar from near Mundka metro station on Sunday morning. Police were searching for the absconding wrestler, accused of murdering former junior national champion, Sagar Dhankhar, at Chhatrasal Stadium. According to Delhi Police sources, the absconding decorated wrestler was not only trying to escape from the police but was also hiding from one of the most wanted gangsters, Sandeep aka Kala Jathedi. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement