scorecardresearch
 
Advertisement

Kala Jathedi: कुख्यात Gangster का Bollywood खलनायकों जैसा रौला, Facebook फैनपेज भी मौजूद!

Kala Jathedi: कुख्यात Gangster का Bollywood खलनायकों जैसा रौला, Facebook फैनपेज भी मौजूद!

इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कैसे गैंगस्टर काला जठेड़ी का हीरो जैसा महिमामंडन हो रहा है. काला जठेड़ी अचानक सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि ओलंपिक विनर और अब किलर रेसलर सुशील कुमार के साथ इसका कनेक्शन है. काला जेठड़ी जैसे गैंगस्टर जेल में होकर या हिंदुस्तान में ना होकर भी अपना गैंग चलाते हैं. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर काला जठेड़ी लिखिए सैकड़ों पेज खुद ब खुद खुल जाएंगे. अभिनेताओं और नेताओं की तरह सोशल मीडिया पर इनके फैन पेज भी चलते हैं, हज़ारों लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब पर तो इनके ऐसे-ऐसे वीडियो मौजूद हैं कि एक बार को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे कि ये असल ज़िंदगी की तस्वीरें हैं या किसी फिल्म की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement