scorecardresearch
 
Advertisement

Kala Jathedi का हीरो जैसा महिमामंडन, महफिल में कश लगाता पुलिसवाला! देखें Gangster का Video

Kala Jathedi का हीरो जैसा महिमामंडन, महफिल में कश लगाता पुलिसवाला! देखें Gangster का Video

इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे कैसे गैंगस्टर काला जठेड़ी का हीरो जैसा महिमामंडन हो रहा है. काला जठेड़ी अचानक सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि ओलंपिक विनर और अब किलर रेसलर सुशील कुमार के साथ इसका कनेक्शन है. ये वीडियो साल 2019 का है जब काला जठेड़ी के छोटे भाई प्रदीप की शादी थी. भाई काला जठेड़ी के नाम से यूट्यूब पर मौजूद इस वीडियो की शुरुआत घातक फिल्म के डायलॉग से होती है. इस वीडियो में पुलिस वाले काला जठेड़ी के साथ इस तरह से चल रहे हैं जैसे वो कोई अपराधी नहीं बल्कि कोई वीआईपी हो. ज़ाहिर है ऐसे पुलिसवालों की वजह से ही पुलिस की बदनामी होती है और बदमाशों के हौसले बुलंद होते है.

Advertisement
Advertisement