scorecardresearch
 
Advertisement

Piyush Jain Raid: कारोबारी पीयूष जैन को किसने दिया विदेशी सोना? ठिकानों तक कैसे पहुंचा?

Piyush Jain Raid: कारोबारी पीयूष जैन को किसने दिया विदेशी सोना? ठिकानों तक कैसे पहुंचा?

पीयूष जैन ने इतनी दौलत कैसे इकट्ठा की और इन्हें अब तक अपने घरों में कैसे छिपा कर रखा? एक वक़्त में कैश रखने के लिए उसे अपने कानपुर और कन्नौज वाले दोनों घरों में जगह कम पड़ने लगी. पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद 23 किलो सोना अब उसके लिए नई मुसीबत बन गया है. दरअसल, इन सोने के बिस्कुट और ईंटों में कुछ ऐसे हैं, जिनका सीरियल नंबर मिटाने की कोशिश की गई है. ये ईंटें विदेश में बनी हैं, ऐसे में शक है कि इस सोने को दुबई और दूसरे देशों से स्मगल करके यहां लाया गया है. डीआरआई ने उसके ठिकाने से बरामद सोने और चंदन के तेल के नमूने अपने कब्ज़े में ले लिए हैं. शक है कि पीयूष को ये सोने की ईंटें विदेश से उसके प्रोडक्ट यानी इत्र या फिर उसके रॉ मेटेरियल के बदले में मिली हैं, लेकिन आख़िर कस्टम ड्यूटी चुकाए बग़ैर ये ईंटे उसके ठिकाने तक कैसे पहुंची? जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Apart from close to Rs 195 crore in cash, the DGGI officials had recovered 23 kilograms of gold with international marking on the bars during raid on Piyush Jain. The DGGI officials informed the DRI after which a probe was initiated. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement