scorecardresearch
 
Advertisement

बेंगलुरु में सुपारी, जैसलमेर में कत्ल! सॉल्व हुई करोड़पति बाइकर की मर्डर मिस्ट्री

बेंगलुरु में सुपारी, जैसलमेर में कत्ल! सॉल्व हुई करोड़पति बाइकर की मर्डर मिस्ट्री

देश के पश्चिमी छोर पर बसे रेगिस्तानी शहर से पर्यटकों का ही नहीं बल्कि दुनिया भर के रैली स्पोर्ट्स से जुड़े एथलीट्स का एक अजब सा लगाव रहा है. जैसलमेर के इन्हीं उतार-चढ़ाव भरे रेतीले धोरों के बीच हर साल होनेवाली मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लेने बीसियों बाइकर देश कोने-कोने से पहुंचे हैं. बेंगलुरु के रहनेवाले इंटरनेशनल बाइकर अस्बाक मोन भी इस साल अपने दोस्तों के साथ इस रैली में भाग लेने यहां पहुंचे थे. रैली से पहले 15 अगस्त को उन्होंने दोस्तों के साथ ही राइडिंग ट्रैक का जायज़ा लिया था और फिर अगले ही दिन वो अपने तीन से चार दोस्तों के साथ इसी ट्रैक पर प्रैक्टिस के लिए निकल गए थे. मगर 16 अगस्त को सुबह से शाम हो गई. एक-एक कर अस्बाक के सारे साथी शहर में अपने-अपने कैंप में वापस लौट आए, लेकिन अस्बाक का कोई पता नहीं चला. इस पर देखें वारदात.

Three years after a 34-year-old biker died mysteriously during a practice run in a desert here in Jaisalmer before the India-Baja Motorsports Rally, the police have arrested two of his friends for meticulously executing the murder in collusion with his wife. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement