दिल्ली में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी लेडी डॉन जिकरा को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं. दिल्ली पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं. जिकरा से पूछताछ की जा रही है ताकि अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके.