लेडी डॉन किरण मीणा, गैंगस्टर अनुराज मीणा और गैंगस्टर पप्पू मीणा - इन तीनों का ताल्लुक राजस्थान से है और तीनों ही जुर्म की दुनिया से जुड़े हैं. गैंगस्टर अनुराज और पप्पू कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे और दोनों ने साथ मिलकर जुर्म की कई वारदातों को अंजाम भी दिया था. लेकिन जयपुर में एक रोज रेखा मीणा की मुलाकात अनुराज मीणा से हुई. चूंकि दोनों का ताल्लुक करौली से था और दोनों का मिजाज भी एक जैसा था, दोनों जल्द ही एक दूसरे के करीब आ गए. अनुराज जुर्म की दुनिया में अपना नाम बना चुका था, जबकि रेखा जुर्म की दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन जब बात आगे बढ़ी, तो मामले में तीसरे किरदार यानी पप्पू मीणा की एंट्री हो गई. देखें इस लव ट्राएंगल की पूरी कहानी.
Gangsters Anuraj Meena and Pappu Meena were once good friends and together they had also committed many crimes. But one day Rekha Meena met Anuraj in Jaipur and the story took a filmy turn. This story started with friendship and ended with the murder of a gangster. Watch the full story of this love triangle.