मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस कांस्टेबल को भीड़ ने लाठी डंडे से जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. कांस्टेबल लॉकडाउन के दौरान खोले गए दुकान को बंद करने पहंचा था लेकिन लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. पुलिस कांस्टेबल से बहस के बाद विवाद और गहरा गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. देखें क्राइम सुपरफास्ट.
In a shocking incident in Madhya Pradesh's Chhatarpur, the police were attacked by villagers. According to reports, the police were trying to implement COVID-19 protocols in Chhatarpur. Watch top headlines.