scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: गौ तस्करी के नाम पर Mob lynching, एक युवक की मौत

Rajasthan: गौ तस्करी के नाम पर Mob lynching, एक युवक की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में गौ तस्करी के नाम पर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. गांव वालों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि दो युवक एक पिकअप में गोवंश भरकर ले जा रहे थे. गाववालों ने जब चेक करने के लिए गाड़ी को रुकवाना चाहा तो भीड़ देखकर युवक पिकअप लेकर भागने लगे. ऐसे में गांव वालों ने उनका पीछा किया और पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. देखें

A man was beaten to death and another seriously injured after a village mob attacked them in Begun of Chittorgarh district late Sunday night, alleging they were smuggling cattle in their truck for slaughter.

Advertisement
Advertisement