उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अपने ही अपहरण की साजिश रचने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने युवक का साथ देने वाले उसको दो दोस्तों और अपहरण की फर्जी रिपोर्ट लिखाने वाले उसके भाई को गिरफ्तार किया है, दर्सल व्यवसायी सुलेमान अपनी बीवी और बच्चों को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता था, उस पर 12 लाख रुपये का कर्ज भी था, इसलिए दुनिया से बचने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी, लेकिन उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया. देखें वीडियो.
Police has arrested a Businessman in Uttar Pradesh's Mainpuri for plotting his abduction. Police has also arrested two of his friends who conspired with him and gave fake reports of a kidnapping. The Businessman Suleman wanted to leave his wife and children and live with his girlfriend. Watch the video.