मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहाँ एक युवक को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया था और उसकी पिटाई कर रहे थे. जब पुलिस टीम उसे छुड़ाने पहुंची तो भीड़ ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआई की मौत हो गई और तहसीलदार समेत कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. दुर्भाग्यवश, जिस युवक को बचाने पुलिस गई थी, उसकी भी मौत हो गई. यह घटना पुलिस और आम नागरिकों के बीच तनाव का कारण बन गई है.