उत्तर प्रदेश के मेरठ सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले की जांच जारी है. पुलिस जांच में नए नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को आरोपी साहिल के घर से कुछ पोस्टर मिले हैं. उनसे साहिल के अधविश्वासी होने का शक गहरा गया है. मुस्कान के माता पिता यानी कि रस्तोगी परिवार भी शक के घेरे में आए गए हैं. देखें.