एक लड़का और एक लड़की मुंबई से आकर दिल्ली में रहने लगते हैं. इस दौरान लड़के ने लड़की का मर्डर किया और लाश के 35 टुकड़े किए. दरिंदे ने जिस फ्रिज में शव के टुकड़े रखे थे, उसी में वह खाना रख कर खाता रहा और हर रोज एक टुक़ड़े को जंगल में फेंक दिया करता था.